शोषण न करने की उठायी गई मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आरोग्य मित्रों ने शोषण व वेतन कटौती के खिलाफ सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। साथ ही राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करवाने की मांग की है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों की नियुक्ति योजना प्रारम्भ होने के समय आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से की गयी थी। जिसमें प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों का मानदेय रु0 5000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया था। जिसको बाद में बढ़ाकर 10000 प्रतिमाह किया गया था। समयावधि में समस्त प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों द्वारा चिकित्सालय के बाहर ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर भी कार्ड बनाए गए, जिससे जनपद को प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। जिसके लिये मुख्यमंत्री द्वारा तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया था। परंतु 16 नवम्बर 2023 को साचीज की कार्यपालक अधिकारी के अनुपालन में समस्त प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों को राइटर्स बिजनेस सर्विस प्रा0 लि0 के अतंर्गत समायोजित किया गया तथा अवगत कराया गया कि समस्त कार्य/नियम व शर्ते पूर्ववत ही रहेंगे। परंतु वर्तमान में निम्न प्रकार से प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों का शोषण किया जा रहा है। ऐसे में बिना आदेश के चिकित्सालय में रोका जाता है। अवकाश में भी कार्य के लिए विवश किया जाता है। जबरन लाभार्थियों को भर्ती करने का दबाव बनाया जाता है। अगर कोई आरोग्य मित्र विरोध करता है या लक्ष्य पूरा नहीं कर पाता है तो अक्षम मानते हुए नोटिस दिया जाता है। जिससे वह समयावधि में लक्ष्य पूरा कर सके। तीन माह गत आरोग्य मित्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद, नवाबगंज व कमालगंज को नोटिस दिया गया। कम्पनी के अधिकारी द्वारा ३१ जनवरी २०२५ को ऑन लाइन मीटिंग के माध्यम अवगत कराया गया कि कम्पनी काफी घाटे में चल रही है, इसलिए १ फरवरी से मानदेय घटाकर ६०८४ रुपया मात्र मिलेगा। यह अव्यवहारिक है। इसको लेकर सभी आरोग्य मित्रों में नाराजगी है। ज्ञापन देने के दौरान रुचिर कटियार, पंकज कुमार, सतेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, सुशील कुमार, निशांत पाल, अनुराग गंगवार, निशा, ओमपाल आदि मौजूद रहे। साथ ही राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री प्रमोद दीक्षित को भी आरोग्य मित्रों ने ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।
आरोग्य मित्रों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
