फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर सेनापति में प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, कृष्ण कुमार कटियार ने मां सरस्वती व संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया किया। कार्यक्रम प्रमुख आचार्या अर्पणा अवस्थी व मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार कटियार ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन के संघर्ष एवं प्रेरणा की कहानी से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा कि उनके द्वारा कहा गया वाक्य मन चंगा तो कठौती में गंगा किस प्रकार से चरितार्थ किया जा सकता है। इसकी सीख हम सभी को उनके जीवन से मिलती है। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व और कृतित्व और उसकी लोक कल्याण की कामना ही, उन्हे संतत्व प्रदान करता है। इस अवसर पर आचार्य रामानंद पांडे, वीरेश परमार, प्रदीप सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रदीप अवस्थी, शिवमोहन मिश्र, संजीव शाक्य, रजनीश मिश्रा, आलोक सिंह, गोविन्द, बृजपाल सिंह, आर्तिका शुक्ला, रीतू अग्रिहोत्री, अमृता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई
