फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश आलू सहकारी विपणन संघ फर्रुखाबाद के अध्यक्ष पद हेतु विमल कटियार को प्रत्याशी नामित किया है। प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने लिखित सूचना जारी कर विपणन संघ के अध्यक्ष के प्रत्याशी की घोषणा की है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने आलू सहकारी विपणन संघ के संचालक हेतु ४ लोगों के नामित किये है। जिनमें राजवती बाथम पत्नी राजेश कुमार निवासी पचपुखरा, किरन सिंह पत्नी दिनेश सिंह निवासी नवीनगर, ममता राजपूत पत्नी इंद्रमोहन निवासी एसपी आवास गोल बाजार मैनपुरी, अमित दोहरे पुत्र बनवारी लाल दोहरे निवासी ढैलेपुर बांगर जनपद कन्नौज को संचालक हेतु नामित किया गया है। विमल कटियार के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी बनाये जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर है और उन्हे बधाई दी गई। विमल कटियार का लगभग निर्विरोध आलू सहकारी विपणन संघ का अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है।
विमल कटियार आलू सहकारी विपणन संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित
