फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदान के बाद मतगणना तक ईवीएम की रखवाली करना भी जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती जैसा है। जिस तरह से मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। उसी तरह मतगणना भी जिला प्रशासन शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। सातनपुर मण्डी में पैरा मिलेटरी फोर्स ईवीएम की रखवाली कर रहे है। चार जून को सातनपुर मण्डी में ४०वीं लोकसभा की मतगणना होनी है। जिला प्रशासन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। इसके लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं ईवीएम की रखवाली की पल-पल खबर रखे हुए है। डीएम व एसपी ने सातनपुर मण्डी में पहुंचकर ईवीएम की सुरक्षा के संबंध में जानकारी की। सुरक्षा में लगे संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी के अलावा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम एसपी ने ईवीएम का लिया जायजा
