कांवड़ मार्ग पर कोई भी मांस बिक्री की दुकानें नहीं खुलेगी: डीएम

कांवड़ यात्रा व मोहर्रम आदि पर्वों को शांति पूर्ण ढंग से मनाये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आगामी कांवड़ यात्रा व मोहर्रम आदि पर्वों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
कांवड़ यात्रा के मार्ग में पडऩे वाले गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गड्ढे शुक्रवार को ही भरा दें। मेले में मार्ग पर लगने वाली दुकानें अतिक्रमण करती है। कांवड़ मार्ग पर कोई भी मांस बिक्री की दुकानें नहीं खुलेगी। निर्माणाधीन कार्य तुरत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। वहीं विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से चालू रखने के भी निर्देश दिये। जनपद से अधिक अन्य जनपद के श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होते है। डीएम ने घाटों पर लाइटिंग, बेरिकेडिंग व सफाई व्यवस्था अच्छी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यवस्था डीपीआरओ करेंगे। डीजे की ध्वनि स्तर उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार ही रहेंगे। कोलाहल रहित पर्व मनाये। डीएम ने अश्लील गाने न बजाने के निर्देश दिये, साथ ही भक्तिपूर्ण संगीत बजाने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्र में गंगा तट पर कोई अप्रिय घटना न घटे। श्रंगीरामपुर में कांवड़ मार्ग पर खड़ा पीपल का पेड़ हटवाने के निर्देश दिये। महत्वपूर्ण स्थानों के सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने के निर्देश दिये। कायमगंज में महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। गंगापुल के दोनों ओर लाउड स्पीकर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुरानी घटिया व दुर्वासा ऋषि आश्रम पर लाउड स्पीकर लगवाना आवश्यक है। उन्होंने मोहर्रम का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने के निर्देश दिये। कांवड़ यात्रा मार्ग पर संबंधित प्रधान बूथ बनाकर स्वयंसेवक तैनात करें। आवश्यकता पडऩे पर उनका सहयोग प्राप्त हो सके। विद्युत विभागों को तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये, ताकि कोई घटना न घटित हो सके। डीजे वाहन पर केवल दो स्पीकर ही रहेंगे। एक टै्रक्टर ट्राली व दूसरी ट्राली न बांधे अन्यथा डीजे जब्त कर लिये जायेंगे। विद्युत पोल पर पॉलीथिन बांध दें। साथ ही डीएम ने जिले की समस्त गौशालों की सभी व्यवस्थायें पूर्ण रुप से चाकचौबंद करें। कोई समस्या होने पर तुरन्त बताने के निर्देश दिये। बाद में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *