हरदोई, समृद्धि न्यूज़। जनपद के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी में मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे दबंग भाजपा कार्यकर्ता ने पिता के साथ घर में अकेले पड़ोसी सास बहू को मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।पीड़िता ने पुलिस पर पूर्व की घटनाओं पर कार्यवाही न करने भी आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ज्योति राठौर पत्नी धर्मेंद्र के अनुसार उसका पति सब्जी का काम करता है।मंगलवार सुबह 4 बजे उसका पति सब्जी का कारोबार करने मंडी चला गया।उसके पति की गैर मौजूदगी में मोहल्ले का अमित राठौर अपने पिता प्रभु दयाल के साथ उसे गाली गलौज करने लगा शोर सुनकर उसकी सास बाहर निकली तो विपक्षियों ने उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया।वह अपनी सास को बचाने गई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।आरोपी आए दिन उसके परिवार को प्रताड़ित करते हैं।उसकी सास ने कई बार कोतवाली पुलिस से शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।जिससे विपक्षी के हौसले बढ़ रहे हैं।विपक्षी अमित दबंग है जिस कारण उसे अपने परिवार के जान माल का भय बना हुआ है। पीड़िता ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
