समृद्धि न्यूज। यूपी में 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एक साथ 46 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। बलरामपुरए कौशांबी, हाथरस और बस्ती सहित कई अन्य जिलों के डीएम बदले गए हैं। डीएम कौशांबी मधुसूदन हुल्गी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है। वहीं आईएएस कृतिका ज्योत्सना डीएम बस्ती बनाई गई हैं। डीएम बस्ती रवीश गुप्ता एमडी पश्चिमांचल, मेरठ बनाए गए हैं। डीएम हाथरस राहुल पांडे को विशेष सचिव राज्य कर बनाया गया। आईएए अतुल वत्स को डीएम हाथरस बनाया गया है।
यहां देखे सूची

