फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल में बुखार, उल्टी, दस्त, खांसी, जुकाम से पीडि़त बच्चे दिखाने पहुंच रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ का कहना है कि इस मौसम में बच्चों के प्रति विशेष एतियात बरतने की जरुरत है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को लोहिया अस्पताल में तकरीबन ८० से १२० बच्चे बाल रोग विशेष अनूप दीक्षित को दिखाने पहुंचे। बाल रोग विशेषज्ञ का कहना था कि इस मौसम में बच्चे बुखार, उल्टी, दस्त, खांसी, जुकाम के शिकार हो रहे हैं। गर्मी के मौसम में बच्चों के प्रति माता पिता को विशेष एतियात बरतने की जरुरत है। अन्यथा की स्थिति में लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसके साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को लेकर उनके माता-पिता को आवश्यक सलाह भी दी।
गर्मी के मौसम में बच्चों के प्रति विशेष एतियात बरतने की जरुरत-डॉ0 अनूप दीक्षित
