चालक का शव घर आते ही स्वजनों में मचा कोहराम
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के मोहल्ला दारूद गिराह निवासी सहवीर सिंह यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र खुशीराम ट्रक चालक था। चार दिन पूर्व वह सीमेंट लोडकर बनारस जा रहा था। जनपद बनारस के थाना मिर्जापुर के निकट आगे चल रहे कोयले से भरे एक अन्य ट्रक के अचानक टायर फटने से दोनों ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक सहवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथ ही परिचालक भीमा निवासी ग्राम मुरैठी थाना शमशाबाद घायल हो गया था। बताया गया है ट्रक चालक की कुछ समय बाद मौत हो गई थी। जैसे ही परिजनों को दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक की मौत की सूचना मिली, तो रोते बिलखते परिजन बनारस रवाना हो गए थे। सोमवार को ट्रक चालक का शव मोहल्ले में लाया गया। बताते है जैसे ही शव मोहल्ले में आया तो कोहराम मच गया। अपरान्ह के वक्त परिजनों, रिश्तेदारों की उपस्थित में ढाईघाट शमशाबाद गंगा नदी पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक अपने पीछे चार बच्चों में तीन बेटियों तथा एक पुत्र को छोड़ गया। पत्नी नीतू तथा बच्चों का शव पर रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, क्योंकि पति ही घर परिवार की रोजीरोटी का माध्यम था। बिलखती रही पत्नी का कहना था अब घर परिवार का गुजारा कैसे होगा। पत्नी के करुणक्रंदन को देख हर किसी की आँखें नम हो रही थीं।
बनारस में दो ट्रकों की भिड़ंत चालक की मौत, परिचालक घायल
