कमालगंज, समृद्धि न्यूज। सर्राफा दुकान से हुई चोरी का खुलासा करने के लिए एसओजी समेत तीन टीमों को लगाया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार नगला दाऊद सरैया निवासी आफताब की कस्बे के मुख्य मार्ग पर ज्वैलरी और सरिया सीमेंट की दुकान है। शनिवार शाम को दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे। रात में चोरों ने दुकान में प्रवेश किया। चोर ढाई किलो चांदी के आभूषण, आधा किलो पुरानी चांदी और करीब 4600 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये थे। रविवार सुबह जब दुकान खोली गई, तब चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने जांच के दौरान एक पैर का निशान बरामद किया है। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा के अनुसार घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना स्तर से टीमें लगाई गई हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।
चोरी का खुलासा करने में एसओजी सहित लगी तीन टीमें
