कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलॉका निवासी फरहीन पत्नी आमिर की दिनांक 15 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके पिता जाहिद अली निवासी ग्राम रायपुर ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने और मारपीट कर दहेज के लालच में हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए 26 मई को कोतवाली में पति आमिर पुत्र अबूजर उर्फ छुट्टन, ससुर अबूजर, सास शाहीन बेगम, ननद इरम और देवर अमान निवासीगण मोहल्ला चिलाँका, शकील पुत्र खलील (ममिया ससुर) निवासी मोहल्ला पटवन गली थाना कायमगंज के खिलाफ धारा-80/85 बीएनएस व 3/ डी.पी.एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी संजय द्वारा की जा रही है। उक्त मामले के आरोपी आमिर पुत्र अबूजर उर्फ छुट्टन को सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल विनीत कुमार, कांस्टेबिल विजय गुर्जर, कांस्टेबिल सिद्धू सिंह ने गालिब पुलिया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर मेडीकल परीक्षण करवाकर जेल भिजवाया।