कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों ने दहशत का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग को भी घटना की सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर में कुछ ग्रामीणों ने मक्के के खेत में जंगली जानवर को देेेखा। ग्रांमीणों ने इसकी सूचना गांव में दी। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों का कहना है कि रात में सबसे अधिक खतरा है, क्योंकि रात में शौचक्रिया आदि करने लोग जाते हैं। जिस पर जंगली जानवर हमला कर सकता है।
जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत
