फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ न्यायालय परिसर में न्यायालय की सुरक्षा में महिला व पुरुष पुलिस प्रवेेश द्वार पर तैनात रहती है। प्रत्येक वादकारी न्यायालय परिसर में प्रवेश करते समय आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज लेकर आता है। अगर किसी व्यक्ति के पास कोई आई0डी0 संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है तो वह व्यक्ति अपने अधिवक्ता से एक पेपर लिखवा कर मोहर लगवाकर न्यायालय परिसर में प्रवेश कर लेता है। सोमवार सुबह न्यायालय में एक वादकारी बिना पहचान पत्र व दस्तावेज लेकर न्यायालय परिसर में प्रवेश कर गया। जिस पर उसको महिला सुरक्षाकर्मी ने रोक लिया। उसके बाद वह अपने अधिवक्ता से लिखवाकर व मोहरा लगवाकर प्रपत्र लाया। इसी बात पर अधिवक्ता और महिला पुलिसकर्मी में कुछ नोकझोंक हुई। उसके बाद दोपहर बाद जिला जज व अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सीटी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव ने विवाद को समाप्त करा दिया और दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया।
महिला सिपाही व अधिवक्ता के बीच हुई नोकझोंक
