बिजली कनेक्शन के लिए पीडि़त से मांगे सात हजार रुपये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे बिजली अधिकारी अपनी भ्रष्ट कार्यशैली के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब पीडि़त बिजली कनेक्शन लेने पहुंचा, तो उससे सुविधा शुल्क की मांग की गयी। पीडि़त ने उक्त अधिकारी के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम कुम्हौली ताजपुर निवासी प्रांशु द्विवेदी पुत्र आर0के0 द्विवेदी ने अपने अधिवक्ता राहुल तिवारी के माध्यम से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष याचिका दायर की। जिसमें बताया कि मेरी बहन मोदनी पत्नी अनिल कुमार निवासी खानपुर फर्रुखाबाद के मकान की पूरी छत (लेटर) पूर्ण कराए जाने के बाद बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था। पूरे आवेदन की मूल कॉपी पावर हाउस में जमा कर दी। इसके बाद अवर अभियंता अजय सिंह के द्वारा बिना सर्वे कराए आपत्ति लगा दी और मकान को निर्माणाधीन बताया गया। उससे जब अजय सिंह से संपर्क किया, तो मेरे साथ एक लाइनमैन भेजकर सर्वे के लिए भेज दिया। जिसकी फोटो वीडियो मौजूद है। उसके बाद अजय सिंह से संपर्क किया, तो उन्होंने ने कहा कि आप का कनेक्शन हो जाएगा। उसके लिए आपको सात हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। पीडि़त ने रुपए देने से मना किया, तो जेई अजय सिंह ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि यहां से चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इस घटना को वहां काफी लोगों ने देखा। पीडि़त ने कार्यवाही के लिए थाना कादिरगेट पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद पीडि़त ने न्यायालय में परिवाद दायर किया।
भ्रष्ट अवर अभियंता के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर
