क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता खिलाडिय़ों को डॉ0 जितेंद्र ने किया सम्मानित

वीरांगना आवंतीबाई लोधी क्रिक्रेट टूर्नामेंट में नैंगवा ने बरई को किया पराजित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड शमशाबाद के ग्राम छिछोनापुर में चल रहे वीरांगना रानी आवंतीबाई लोधी क्रिकेट टूर्नामेंट में बरई और नैंगवा टीमों के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला गया। मैच के समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही आयोजकगणों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों में सभी को भाग अवश्य लेना चाहिए। इससे शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है और नया अनुभव प्राप्त होता है।
जानकारी के अनुसार रविवार को विकास खंड शमशाबाद के ग्राम छिछोनापुर में चल रहे वीरांगना रानी आवंतीबाई लोधी क्रिकेट टूर्नामेंट में बरई और नैंगवा टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें नैंगवा की टीम विजेता रही और बरई उप विजेता रही। मैन ऑफ द मैच गगन राजपूत, मैन ऑफ द सीरीज हर्षित दीक्षित रहे। मुख्य अतिथि डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव के हाथों पुरस्कार पाकर खिलाडिय़ों के चेहरे खिल उठे। बरई टीम की कप्तानी मोनू यादव व नैगवां टीम की कप्तानी विक्रम राजपूत ने संभाली। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, कोषाध्यक्ष अनुज राजपूत, अजय यादव, रामू राजपूत, रुपेश राजपूत के अलावा सुरजीत गंगवार, महेशचंद्र मुखिया, रमेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *