धूमधाम से मनाया गया डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव का जन्मदिन

समर्थकों व शुभचिंतकों ने केक काटकर की दीर्घायु की कामना
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष के आवास पर समाजसेवी डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार का उद्घोष गुंजायमान हुआ।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरमौर बांगर में अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान के आवास पर आज समाजसेवी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर उनके समर्थकों व शुभचिंतकों ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और उनके दीर्घायु होने की कामनाएं कीं। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, पूर्व प्रधान जवाहर सिंह यादव, फारूक अली, आदिल खान, डॉ0 वाजिद खान, यासीन खान, अफरोज मंसूरी, मंडल सचिव कानपुर किसान यूनियन वीरपाल सिंह, कश्मीर जाटव, नदीम खान, सिद्धार्थ यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर कस्बा नवाबगंज स्थित मेन चौराहे पर प्रधान प्रतिनिधि कुतुबुद्दीनपुर राजीव यादव के निवास पर सभासद राहुल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव का केक काटकर कार्यकर्ताओं ने जन्म दिवस मनाया और सभी ने उनकी लंबी उम्र की कामनाएं कीं। आप जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार के स्वर गुंजायमान हुए। इस मौके पर सभासद राहुल यादव, प्रधान प्रतिनिधि कुतुबुद्दीनपुर राजीव यादव, डॉ0 अखिलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ0 नवरंग सिंह यादव, अश्वनी यादव, मीडिया प्रभारी रवि यादव, नंद किशोर यादव, डॉ0 धर्मेंद्र यादव, अरविन्द यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।वहीं कस्बे की मुस्लिम बस्ती में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव का ५२वां जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। उनके शुभचिंतकों ने डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव की लंबी उम्र की कामनाएं कीं। इस मौके पर कस्बा नवाबगंज निवासी मोहम्मद सैफ , आसिफ अली, आबिद अली, अरमान अली, आफाक अली, अरशद अली, सैय्यद इजहार अली, शमशाद ट्रेलर, जमील खान, समीर खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *