फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास का जनपद में जोरदार स्वागत किया गया। समाजसेवी डा0 राजीव कुमार पाठक व डा0 आयुष पाठक ने अपने प्रतिष्ठान सूरज अल्ट्रासाउंड फतेहगढ़ पर महंत राजू दास का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वागत कर अंगवस्त्र पहनाये। डा0 राजीव पाठक के साथ डा0 वैभव पाठक, डा0 आयुष पाठक ने फूल मालाओं से स्वागत किया। महंत राजूदास ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसके उपरान्त महंत राजूदास का काफिला राजेपुर में चल रही रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन पहुंचा। जहां उनका जोरदास स्वागत किया गया। सूरज अल्ट्रासाउंड के संचालक डा0 राजीव कुमार पाठक के पुत्र डा0 आयुष पाठक ने स्वामी जी का सम्मान किया और कवि सम्मेलन में जोश भरते हुए कविता पढ़ी। उन्होंने आयुष पाठक को मंच पर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर रामखिलावन मिश्रा, टिंकू मिश्रा आदि लोगों ने भी स्वागत किया।
हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास का डा0 राजीव पाठक ने किया स्वागत
