सडक़ सुरक्षा के प्रति चालकों को किया गया जागरूक

ओवरलोडिंग वाहन को सीज कर लगाया गया जुर्माना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अन्तर्गत डीएम के निर्देश पर परिवहन कार्यालय में गुरुवार को बस, ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ३२ लोगों ने प्रतिभाग किया।
यूनियन पदाधिकारियों एवं चालकों को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी ने कहा कि बस, ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी आम जनता के आवागमन के साधन के रूप में संचालित होती है, अत: सभी चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए, ताकि सडक़ पर चलने वाले व्यक्ति एवं वाहन में बैठी हुई सवारी सुरक्षित रहे। सभी परिवहन यानो के स्वामियों एवं चालकों को अपने प्रपत्रों की जांच करते रहना चाहिए, ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में बीमा कंपनी से क्लेम मिल सके। वाहन की फिटनेस जांच नियमित अंतराल पर कराएं। नशा, नींद तथा तेज रफ्तार में कभी भी वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें। परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर चालकों हेतु स्वास्थ्य जांच कार्ड बनाए जाते हैं, जिनके माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, ताकि चालक स्वस्थ स्थिति में ही वाहन चलाएं। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने सभी से नगर में नियमानुसार चलने की अपील की, ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जुर्माने की दरों में बढ़ोतरी की गई है, जिसका उद्देश्य चालकों के मन में यातायात नियमों के पालन का भाव उत्पन्न करना है। वहीं एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने राजेपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग करते हुए कर अपवंचना तथा बिना फिटनेस संचालित दो वाहनों को सीज कर उन पर 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एआरएम परिवहन निगम राजेश कुमार के साथ संयुक्त चेकिंग करते हुए एक डग्गामार बस को पकड़ा गया तथा उस पर 31 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त एक ओवरलोड संचालित माल वाहन को पकड़ कर थाना राजेपुर में सीज किया गया एवं उस पर 64 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *