लालगेट पर चौपाल लगाकर चालकों को किया गया जागरूक

21 वाहनों के किए गए चालान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अन्तर्गत शुक्रवार को लालगेट स्थित प्राइवेट बस अड्डा पर सडक़ सुरक्षा के दृष्टिगत चालकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बस, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा टैक्सी के लगभग 90 चालक, वाहन स्वामी तथा बस व टैम्पो यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन दिन के साथ-साथ रात में भी अवश्य किया जाना चाहिए। अक्सर चालक रात में हेडलाइट के हाई बीम तथा लो बीम के प्रयोग के संबंध में जागरूक नहीं होते हैं। जब वाहन का संचालन किसी ऐसे मार्ग पर किया जा रहा हो जिस पर यातायात कम हो तथा दूर तक दृश्यता की आवश्यकता हो तब हाई बीम का प्रयोग किया जाना है, परंतु दूसरे वाहन के पास आने अथवा दो पहिया वाहन आदि के निकट से गुजरने के समय लो बीम का प्रयोग किया जाना चाहिए, ताकि अधिक प्रकाश के कारण दूसरे वाहन की सुरक्षा खतरा में न हो। रात्रि में हेडलाइट का प्रयोग दृश्यता एवं संकेत के लिए किया जाता है। अत: वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें तथा डिपर का प्रयोग करें, ताकि यातायात सुरक्षित रहे। उन्होंने सभी यूनियन पदाधिकारियों तथा चालकों को सडक़ सुरक्षा शपथ दिलाई तथा आवाह्न किया कि किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें, वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें। सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे। सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा मार्ग चेकिंग करते हुए बिना एचएसआरपी लगे वाहन, गलत दिशा में चलने वाले वाहन तथा बिना हेलमेट के वाहन संचालन के उपयोग में 21 चालान किए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में वाहन मालिक व चालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *