कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करने के बाद अधेड़ युवक ने विद्युत केबिल से फांसी लगा ली। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र कन्हैयालाल शराब के नशे में घर आया और पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगा। पत्नी सुनीता अपने बच्चे आशू, मनीष को लेकर बाहर निकल गयी, तभी सुनील ने घर में विद्युत केबिल के तार से फांसी लगा ली। सुनील को लटका मां रामादेवी ने चीखपुकार शुरु कर दी। चीखपुकार की आवाज सुनकर पत्नी सुनीता व पुत्र आशू आ गये और सुनील को नीचे उतारा। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डा0 अमरेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पत्नी सुनीता ने बताया कि उसका पति शराब पीकर आया और मेरे साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। जिसके बाद मैं व मेरा पुत्र घर के बाहर आ गये। इसी दौरान सुनील ने बिजली के तार से फांसी लगा ली। जानकारी होने पर उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया।