कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव पितौरा निवासी कोमल उम्र 30 वर्षीय पत्नी मुकेश कुमार ने बताया की गॉव की रिश्तेदार सुशीला ने उसका विवाह 6 महीने पूर्व सम्मेलन से करवाया था। विवाह होने के बाद पति पत्नी दोनों लोग अपने घर पहुँचे। जहाँ शिवानी के ससुर पप्पू, सास सावित्री बहू से आये दिन झगड़ा करने लगे और कहा कि यह अपने मयके से क्या लेकर आई है। लगभग चार दिन पूर्व शिवानी ने अपने मायकेमें पिता ज्ञान प्रकाश निवासी लाइन गांव याकूतगंज थाना कमालगंज को फोन कर बताया कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर आये दिन झगड़ते हैं। इसी बात पर शिवानी के पिता ने बेड, अलमारी, फ्रिज, कूलर, बर्तन सहित आदि ग्रहस्थी का सामान दे दिया। दहेज लेकर शिवानी अपनी ससुराल गई। सास, ससुर ने शिवानी वं उसके पति मुकेश को घर में नहीं घुसने दिया, तभी शिवानी अपने पति को साथ लेकर गाँव में रिश्तेदार (सड़वाइन) के घर पर जाकर रहने लगी। सास, ससुर दोनों लोगों ने आते ही सड़वाइन को गाली देते हुए बोले तूने इन दोनो को क्यों अपने घर में पनाह दी है। इन्हें घर से निकाल दे। इसी बात को लेकर गुस्साई शिवानी ने कमरा बन्द करके आग लगाने का प्रयास किया। किसी तरह पति ने बचा लिया। उसके बाद शिवानी ने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहाँ ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डा0 अमरेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।