शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। वन विभाग की निकली जमीन पर खड़े पेड़ों को वन दरोगा समीर सेंगर ने पहले पेड़ों को जेसीबी से उखड़वा दिया और बाद में एक दर्जन से अधिक पेड़ों को एक लकड़ी माफिया से सौदा कर दिया। जब इसकी जांच पड़ताल की गई, तो पता चला कि इन पेड़ों का सौदा वन दरोगा समीर सिंह सेंगर ने औने पौने दामों में एक लकड़ी माफिया को कर दिया है। वहीं जब इस संबंध में कायमगंज क्षेत्र के रेंजर राजेश कुमार ने बताया शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर चैन में कुछ जमीन वन विभाग की पाई गई थी। जिस पर साफ -सफाई का काम कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार उक्त जमीन पर वन संपदा थी। जिस पर खड़े वृक्षों को शमशाबाद के ही एक लकड़ी माफिया के हाथों विक्रय कर दिया गया है। हालांकि इस प्रकरण में रेंजर ने जानकारी से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया है कि विभाग की जमीन निकली है। जिसका साफ -सफाई का काम जारी है।