हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र क़े हलिया पहड़ी पर स्थित ग्राम पंचायत हलिया क़े कूड़ा संग्रहण केंद्र क़े जनरेटर कक्ष का ताला तोड़कर कक्ष में रखा जनरेटर में लगा डायनमो को गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरो ने खोलकर उड़ा दिया शुक्रवार की सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान हलिया प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ने हलिया पुलिस को तहरीर देकर डायनमो चोरी होने की सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग किया है ग्राम प्रधान ने तहरीर में आरोप लगाया है की पहड़ी पर स्थित कूड़ा संग्रहण केंद्र क़े जनरेटर कक्ष का ताला तोड़कर जनरेटर में लगा डायनमो को खोलकर चोर उठा ले सुबह कूड़ा संग्रहण केंद्र पर सूखा गिला प्लास्टिक को अलग अलग करने क़े लिए गई महिलाओ ने देखा तो जनरेटर कक्ष का ताला टुटा हुआ था और जनरेटर में लगा डायनमो गायब था महिलाओ ने चोरी होने की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई ग्राम प्रधान ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की तहरीर मिली है मामला की जांच किया जा रहा है जांच पड़ताल क़े बाद कार्रवाई किया जायेगा