त्यौहार में सौहार्द बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जाएगा: अपर पुलिस अधीक्षक

हलिया (मिर्जापुर)होली और रमजान महीने के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक शुक्रवार को ड्रमण्डगंज थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदायों की ओर से उपस्थित लोगों से होलीका दहन व होली के संबंध में जानकारी लिया कहा कि होलीका जलाने के दूसरे दिन शुक्रवार का दिन है एकतरफ होली का हुडदंग तो दुसरी ओर जुम्मे की नमाज़ जो प्रशासन के लिए बडी़ चुनौती से कम नही है। शान्ति और सौहार्द पूर्ण त्यवहाँर संपन्न हो इसके लिए प्रशासन भी कमर कस ली है। हिन्दू सौहार्द पूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए और मुस्लिम समुदाय के लोग भी नमाज पढ़े और शांति से अपने घर जाएं यदि किसी भी समुदाय के लोग सौहार्द विगाडने का प्रयास करता है तो उसे बख्शा नही जाएगा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पर्व के मद्देनजर भारी पुलिस बल क्षेत्र में चक्रमण करती रहेगी हर अराजक तत्वों पर पैनी नजर रख्खी जाएगी।क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह ने कहा कि किसी प्रकार का जुलुस आदि बिना अनुमति की नही निकाली जाएगी वही अनुमति लेने के बाद ही दो साउंड बाक्स से डीजे बजा सकते है और अश्लील गाना डीजे पर नहीं बजाया जायेगा त्यौहार पर नियम का उलंघन करने वाले के विरुद्ध कार्य करने वालो के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज अरविंद कुमार सरोज, एसआई भरत राय, ग्राम प्रधान महोगढी सुरेश केशरी, धीरज मिश्रा, सेराज अहमद, मिस्टर अंसारी, संजय सिंह, मोनू सिंह, अरुण मिश्रा, कौशलेन्द्र गुप्ता,आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *