थाना पुलिस की सह पर थाना चौराहा बना ई-रिक्शा व टेंपो स्टैंड

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से थाना चौराहे पर हर रोज डग्गामार वाहनों से जाम लग रहा है। जिससे लोग जाम में फंसकर हलकान हो रहे हैं। स्थानीय लोगों में जाम को लेकर रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर जहां थाना चौराहा पर अक्सर डग्गामार वाहनों के खड़े होने से जाम के हालात देखे जा रहे हैं। हालांकि अतिक्रमण और जाम की समस्याओं को लेकर नगरवासियों ने इससे पूर्व भी कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर जाम की झाम से निजात दिलाए जाने की मांग की। शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गौर फरमाते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभिलंब कार्यवाही करने के आदेश दिए। जिम्मेदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए नगर से अतिक्रमण हटवाने का प्रयास किया। घूम-घूमकर अतिक्रमणकरियों को चेताया। चेतावनी का असर सिर्फ इतना हुआ जिस दिन अतिक्रमण हटवाया गया उस दिन तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन दो दिन बाद अतिक्रमण एक बार फिर अमरबेल की तरह मुख्य मार्ग के नजदीक नजर आने लगा। हालात यह हैं कि नगर में शायद कोई ऐसी जगह हो जहां अतिक्रमण न हो। बताते हैं थाना चौराहे पर अक्सर जाम जैसे हालात देखे जा सकते हैं। बताते हंै विगत महीने पूर्व शमशाबाद थाना पुलिस ने डग्गामार वाहनों को अलेपुर रोड स्थित रामलीला मैदान के निकट खड़ा किए जाने के आदेश दिए थे। अफसोस इतना सब कुछ होने के बावजूद भी डग्गामार वाहन संचालक थाना चौराहे को ही अपना स्टैंड बनाए हुए हैं। यही कारण है एक तरफ अतिक्रमण तो दूसरी तरफ वाहनों की भीड़ से अक्सर जाम के हालात उत्पन्न हो रहे हैं।सोमवार को भी ऐसा ही नजारा शमशाबाद थाना चौराहे पर देखने को मिला। इन डग्गामार वाहनों में ई-रिक्शा व टेंपो तथा अन्य वाहन देखे जा सकते हैं। आवागमन के दौरान छोटे वाहनों की भीड़ में बड़े वाहन फंस गए। यह नजारा काफी देर तक बना रहा। लोगों का कहना है पुलिस प्रशासन तथा नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाबजूद भी अतिक्रमण समाप्त नहीं हो पा रहा। लोगों का कहना था जब तक अतिक्रमण होता रहेगा लोगों को जाम से निजात मिलना मुश्किल है। लोगों का कहना था शमशाबाद थाना चौराहे पर जाम तो एक झलक है। आगे बढक़र देखिए पीएनबी चौराहा, गंगा रोड, ढाईघाट शमशाबाद मार्ग, सोसाइटी के पास डग्गामार वाहनों के कारण जाम जैसे हालात देखने को मिल जाएंगे। लोगों का कहना था मुख्य मार्ग के किनारे फुटपाथ पर व्यापारियों द्वारा सामान लगाकर अतिक्रमण फैलाया जा रहा है। अब लोगों को जाम की समस्याओं से निजात मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *