शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को नगर के विद्या मंदिर से पांच परिवर्तन साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। साइकिल यात्रा का शुभारंभ भारत माता की जय की गगन भेदी नारों के साथ किया गया। यात्रा में धर्म ध्वजा आगे लेकर चल रहे स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् का उद्घोष करके पूरे नगर में भ्रमण किया। विद्या मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा नगर के मोहल्ला चौहट्टा, सावन टोला, बाजार कला, मुख्य चौराहा, थाना चौराहा, रामलीला मैदान एवं दलवीर खान मोहल्ला तथा मछली हवेली होते हुए वापस विद्या मंदिर पहुंची जहां स्वयं उपस्थित स्वयंसेवकों को सह विभाग प्रचारक अमित ने संबोधित किया। उन्होंने बताया यह साइकिल यात्रा पांच परिवर्तन के उद्देश्य से समाज में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आयोजित की गई है। जिसमें कुटुंब, प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य एवं स्वदेशी का भाव जागृत करने हेतु प्रेरित किया गया है। ऐसी यात्राएं पूरे देश में आयोजित की जा रही हंै। यात्रा में विभाग कार्यवाह विजय अवस्थी, विभाग सेवा प्रमुख विश्वंभर, जिला सेवा प्रमुख अतुल, संपर्क प्रमुख दिलीप तथा खंड कार्यकारिणी से खंड संघ चालक मनोज चतुर्वेदी, सह खंड कारवा सुखवीर, ताहर सिंह, पर्वत सिंह, पीयूष त्रिपाठी, रामजी दीक्षित, अमरीश, संदीप समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।