बीस हजार रुपये के अर्थदण्ड से किया गया दंडित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अंकित कुमार मित्तल ने राजवीर धीमर पुत्र बालासाह निवासी लारा मैनपुरी हाल पता अखरी अलीगंज एटा को दोषी करार देते हुए सात माह का कारावास व बीस हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
बीते 14 वर्षों पूर्व कोतवाली में तैनात एसआई प्रमोद कुमार पांडेय मय हमराही सुरेश बाबू चौकी कादरी गेट से रवाना होकर लकूला की तरफ जा रहे थे। ब्रेकर के सामने एक व्यक्ति खड़ा था। हम लोगों को देखकर तेज गति से लकूला जाने लगा। शक होने पर जामा तलाशी ली। उसके पास से 100 ग्राम नशीला पदार्थ मिला। विवेचक ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। बचाव पक्ष की दलील व शासकीय अधिवक्ता की पैरवी के आधार पर न्यायाधीश अंकित कुमार मित्तल ने राजवीर धीमर को सात माह का कारावास व बीस हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।