भाजपा नेता ने नवीन परती भूमि पर किया कब्जा, छूट रहे प्रशासन के पसीने

अन्नपूर्णा भवन निर्माण में गुटबाजी बनी बाधा, तहसीलदार ने संभाली जिम्मेदारी
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। वहीं कार्यवाही के डर के कारण कुछ भूमाफिया पार्टी की नीतियों को खराब करने में जुटे हैं। जिससे क्षेत्र में भाजपा की नीति को पलीता लगता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि गूजरपुर पमारान में अन्नपूर्णा भवन बनने के लिए शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे राशन कोटे की दुकान का विधिवत संचालन हो सके और उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिल सके, परंतु इस भवन निर्माण के लिए गांव में राजनीति शुरू हो गई है। ग्राम सभा की काफी जमीन पड़ी हुई है। फिर भी खींचतान जारी है। राशन की दुकान के निकट नवीन परती की जमीन कुछ खाली व कुछ पर मकान बन चुके हैं। ग्रामीणों ने एक राय होकर कहा कि जहां पर राशन की दुकान संचालित है वहीं पर पड़ी सरकारी भूमि पर अन्नपूर्णा भवन निर्माण हो जाए, लेकिन भाजपा की नीतियों को पलीता लगाते हुए सेक्टर अध्यक्ष के द्वारा नवीन परती की भूमि पर अवैध निर्माण करना चाहा। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस पकडक़र ले गई। मामला यहीं तक नहीं रुका नेता के षड्यंत्र के चलते ग्राम सभा में पूर्व प्रधान उषा यादव के द्वारा किए गए अरुण पाल पुत्र बाबूराम के नाम हुए पट्टे पर निर्माण हो रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया, लेकिन राजनीति के चलते रामजीत कुशवाहा कोटेदार के द्वारा आरोप लगाया गया कि गांव के ही निवासी अराजकतत्वों के द्वारा राशन की दुकान जहां पर बन रही है वहां पर रोक लगाई जा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। जिससे भाजपा पार्टी के प्रति कार्य कर रहे नेता के विरुद्ध सर्व समाज में रोष व्याप्त है। पूरा गांव इस समय भाजपा नेता के विरोध में खड़ा है। बताया जा रहा है कि गाटा संख्या 469 पर ग्राम समाज है। जहां पर ग्रामीण चाहते हैं की दुकान बन जाए, बल्कि अपनी जमीन बचाने के लिए भाजपा नेता चाहता है कि अरुण पाल के नाम पूर्व प्रधान द्वारा किये गये पट्टे गाटा संख्या 461 पर दुकान का निर्माण किया जाए। जबकि गाटा संख्या 461 के पास ना ही ट्रैक्टर, ना ही ट्रक राशन लेकर पहुंच सकता है। वहीं गाटा संख्या 469 की जो जमीन है वहां पर पूरे गांव का रास्ता है। सभी लोग आते जाते हैं। जिसकी शिकायत कोटेदार व भाजपा नेता के द्वारा अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य से की गई। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमृतपुर तहसीलदार कर्मवीर को निर्देशित किया कि वह मौके पर पहुंचकर अन्नपूर्णा भवन निर्माण के लिए उचित जमीन का चुनाव करें और भवन निर्माण का काम शुरू करवायें। तहसीलदार कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और भूमि चुनाव के लिए जांच की। अब तहसीलदार के निर्णय पर ही अन्नपूर्णा भवन का निर्माण होगा। ग्राम प्रधान भी चाहता है कि उसे जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराई जाए। जिससे भवन निर्माण का कार्य शुरू हो सके और फिर यहीं से राशन उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *