भीषण सर्दी में अलाव बना सहारा, शीतलहर का प्रकोप जारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भीषण सर्दी में गरीब से लेकर हर तबके की लोगों के लिए अलाव सहरा बन रहा है। भीषण ठंड और कपकपाती सर्दी में हर व्यक्ति परेशान है। गरीब बस्तियों से लेकर शहर तक लोगों का अलाव सहारा बन रहा है। गांव में जहां लोग पत्ते, उपले, लकडिय़ां आदि जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शहर बाजार में कूट, कागज, टायर, लकड़ी आदि जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार की भी शीतलहर का प्रकोप बना रहा, अधिकांश लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। बहुत ही जरुरी कामकाज के लिए लोग निकले, उन्हें अगर कहीं आग जलती दिखायी दी तो कुछ छण के लिए वहां हाथ सेंकते दिखायी दिये। वहीं गरीब बस्तियों में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर तबके लोगों को है। उन्हें घर में दो वक्त का चूल्हा जलाने के लिए मजदूरी करने निकलना पड़ता है। उनके लिए ठंड सितम बन रही है। गरीब बस्तियों में महिला, पुरुष, बच्चे अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश रहे हैं। सडक़ चलते राहगीर हो या वाहन पर चढऩे के लिए सडक़ पर खड़े यात्री सभी अलाव जलते देख वहां पहुंचकर ठंड से निजात पा रहे हैं। आवास विकास स्थित एक हॉस्पिटल के सामने लोग कूड़ा-कचरा व आसपास की पन्नी बीनकर आग जलाकर भीषण सर्दी से बचाव कर रहे है, नगर पालिका की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि पास में ही जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। उसके बावजूद भी वहां अलाव जलाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है। हाड़ कपाऊ सर्दी के चलते लकड़ी व कोयले के दाम भी बढ़ गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *