भाजपा जिलाध्यक्ष आवेदन के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट भी लगेगी

अनुशासनहीनता का आरोपी नहीं बन पायेगा जिलाध्यक्ष
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी में जिलाध्यक्ष पद के लिए दो दर्जन लोग दौड़ में है। विध्यवासिनी कुमार व प्रभारी सुमन चतुर्वेदी, जिला प्रभारी शिव महेश दुबे, सह प्रभारी ममता सक्सेना व जय गंगवार के समक्ष दावेदारी पेश की जायेगी। १५ जनवरी तक आवेदन लिये जायेंगे और साथ ही जिलाध्यक्ष पद की घोषणा भी होने की संभावना है। इस बार गाइड लाइन के तहत आवेदक की आयु ४५ से ६० वर्ष अधिक न हो। साक्ष्य के लिए हाईस्कूल का प्रमाण पत्र व सनद साथ में संलग्न करना अनिवार्य है। जिलाध्यक्ष के लिए ६ वर्ष की प्राथमिक सदस्यता व दो वर्ष का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है। अनुशासनहीनता का आरोप नहीं होना चाहिए, जिस पर भी अनुशासनहीनता का आरोप लगा है वह जिलाध्यक्ष की दौड़ से बाहर रहेगा। साथ ही आवेदन के लिए शुल्क भी १०० रुपये का निर्धारित किया गया है। जिला प्रभारी के समक्ष आवेदन लिये जायेंगे। आवेदन के बाद कौन-कौन दौड़ में है इसके लिए उनके नामों पर चर्चा होगी। जिलाध्यक्ष बनने के लिए इस बार उम्र के अलावा अनुशासनहीनता का भी ध्यान रखा गया है। बताते चले कि अभी मण्डल अध्यक्षों की घोषणा नहीं हो सकी। ऐसे में जिलाध्यक्षी के चुनाव में विलंब होने की संभावना दिख रही है। जब तक मण्डल अध्यक्ष घोषित नहीं हो जायेंगे तब तक जिलाध्यक्ष का भी चुनाव होना संभव नहीं है। वहीं भाजपा जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण मंडल अध्यक्षों की सूची अटक गई है। जिसके चलते इन पदों के दावेदारों की नाराजगी चेहरे पर साफ दिखायी दे रही है और यह कहते दिख रहे है कि यहां के जनप्रतिनिधियों के चलते मण्डल अध्यक्ष घोषित नहीं हो रहे है, जबकि आसपास के जनपदों में घोषणा हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *