बन्द कमरों से तुम नहीं निकले, देश खातिर चला गया कोई

काव्यांजलि संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कानपुर में आयोजित काव्यांजलि में जनपद फर्रुखाबाद के कवि ने पहुंचकर समां बांधा। साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था काव्यांजलि द्वारा संगीता गौतम जयाश्री की पुस्तक पुष्पांजलि का विमोचन हुआ। फर्रुखाबाद से पहुंचे कवियों ने समां बांधा। हेमन्त सिंह राजपूत ने सावित्री पन्नाधाय पद्मिनी और श्रेष्ठ हाड़ारानी, कैसे कर सकती कलम इन्हे अबला कहने की नादानी, पढ़ते हुए नारी शक्ति को बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा सबला के रूप में पूज्यनीय बताया और कहा नारी के बिना सृष्टि अधूरी है। संजीव यादव देवा ने बेटियों बचाने व जवानों के हित में प्रतिष्ठा के लिये पंक्तियां पढ़ीं, बन्द कमरों से तुम नहीं निकले देश खातिर चला गया कोई, रोज सजदे हो कोई रहे देवा, फिर से बेटी वहा गया कोई, जगमोहन ने मेरी नजर लोग वो मुर्दा जमीर हैं। सच बात जिनमे कहने की हिम्मत नहीं रही कृति पढ़ी। कानपुर के कवि/कवयित्री तथा अमिताभ बाजपेयी विद्यायक आर्यनगर तथा संचालक दीप कुमार शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *