राजगढ़,मिर्जापुर/ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 बजे अनियंत्रित होकर ई- रिक्शा पलट गया l जिससे उसमें सवार लगभग छह महिला मजदूर गंभीर घायल हो गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां इलाज चल रहा है । क्षेत्र के नदिहार गांव से ई रिक्शा चालक महिला मजदूरों को लेकर सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के पगिया गांव जा रहा था। ई- रिक्शा में कुल 9 मजदूर सवार होकर पगिया गांव मिर्चा तोड़ने जा रहे थे। इसी बीच ड्राइवर की मोबाइल पर किसी का फोन आ गया l मोबाइल का रिंगटोन बजते ही ड्राइवर एक हाथ से स्टेयरिंग छोड़कर बात करने लगा। सोनबरसा गांव के पास ओवर लोड ई रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिससे ई-रिक्शा में सवार मजदूरो में 55 वर्षीय सविता, 45 वर्षीय ज्ञानी, 44 वर्षीय सुमिता, 50 वर्षीय उषा, 48 वर्षीय चिरौंजी देवी तथा 46 वर्षीय मंगरी देवी घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ई रिक्शा को हटाकर नीचे दबे घायल मजदूरों को निकाल कर ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है।