राजगढ़ मिर्ज़ापुर / विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के राजगढ़ बाजार स्थित रामसूरत मालती इंटर कालेज में पढ़ने गए मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों का इलाज नही कराया गया।बच्चों की सूचना पर पहुचे अभिभावकों ने बच्चो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में इलाज कराया।स्कूल प्रसाशन की वेरुखी से अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
राजगढ़ बाजार में मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग के किनारे स्थित रामसूरत मालती इंटर कालेज में क्षेत्र के सैकड़ो बच्चे प्रति दिन पढ़ने के लिए जाते है।मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे विद्यालय परिसर में बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।जिससे विद्यालय में पढ़ने के लिए पहुची 12 वर्षीय स्वेता,14 वर्षीय नेहा,16 वर्षीय अरविंद तथा 15 वर्षीय धीरज सहित आधा दर्जन बच्चे जक्खी हो गए।मधुमक्खियों के हमले से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई।स्कूल प्रसाशन के लोग बच्चों को उनके हाल पर छोड़कर भाग निकले।किसी तरह भागकर बच्चों ने मधुमक्खियों से अपना जान बचाने के बाद किसी अन्य के मोबाइल से फोनकर अपने अभिभावकों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे अभिभावक बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ तथा निजी अस्पताल में इलाज कराया। मधुमक्खियां के हमले से जख्मी छात्रा श्वेता के पिता सुभाष ने बताया कि रामसूरत मालती इंटर कॉलेज में पढ़ने गई उनकी पुत्री के ऊपर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। परंतु विद्यालय का कोई भी अध्यापक उसे बचाने नहीं गया। पुत्री द्वारा मोबाइल से सूचना देने पर विद्यालय पहुंचकर उसे राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर अपनी पुत्री श्वेता का इलाज कागया। आरोप है कि इलाज के दौरान भी विद्यालय प्रशासन से कोई भी अस्पताल में झांकने तक नहीं गया। विद्यालय प्रशासन की इस बेरुखी तथा बच्चों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग के किनारे विद्यालय होने से छोटे छोटे बच्चों को सड़क पार करना पड़ता है, सड़क पर काफी संख्या में वाहन आते जाते रहते है।जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।परंतु विद्यालय प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।
मधुमक्खियों के हमले से विद्यालय में पढ़ने गए चार बच्चे घायल
