हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र क़े एक गांव निवासी 12 वर्षीय बालिका कि बहन ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर गांव निवासी अधेड़ क़े विरुद्ध बालिका क़े साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने अधेड़ क़े विरुद्ध दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट दलित उत्पीड़न कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित अधेड़ कि तलाश करने में जुट गई है वही बालिका को मेडिकल परीक्षण क़े लिए मण्डलीय चिकित्सालय भेज दिया है दिए गए तहरीर में बालिका कि बहन ने आरोप लगाया है की बारह वर्षीय बहन राजपुर गांव क़े आमिलहवा घाट की तरफ रविवार की दोपहर बकरी चराने क़े लिए गई थी की गांव निवासी मुबारक़ अली उर्फ़ मुशीबत ने बहन क़े साथ दुष्कर्म किया घर आने पर बहन ने इसकी जानकारी दिया जिस पर पुलिस ने बालिका की बहन की तहरीर पर अधेड़ मुबारक अली क़े विरुद्ध बालिका क़े साथ दुष्कर्म करने व पास्को एक्ट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई है और बालिका को मेडिकल परीक्षण क़े लिए महिला कांस्टेबल ममता नायक क़े साथ मण्डलीय चिकित्सालय भेज दिया है पुरे मामले की विवेचना सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की बालिका की बहन की तहरीर पर अधेड़ क़े विरुद्ध दुष्कर्म पास्को दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर अधेड़ की तलाश किया जा रहा है जल्द ही अधेड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा