विधायक आलोक मेहता के घर पर ईडी का छापा

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के करीबी विधायक आलोक मेहता के घर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने सुबह-सुबह पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के घर छापा मारा है. ईडी ने विधायक के 16 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है. यह छापेमारी करोड़ोंके लेनदेन मामले में की गई है. बिहार के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की गई है. ईडी ने पटना समेत देश के उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में भी एक साथ 16 ठिकानों पर रेड की है. बताया जा रहा है कि ईडी की तरफ से यह कार्रवाई बैंक लोन घोटाले से जुड़े एक मामले के संबंध में की गई है. आलोक मेहता दि वी. एस. वी. को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे थे। भारतीय रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड इस को-ऑपरेटिव बैंक में करीब 100 करोड़ का घोटाला सामने आया था, जिसके बाद आरबीआई ने इसके कारोबार पर रोक लगा दी थी। इसमें हजारों निवेशकों के करीब 100 करोड़ की रकम गायब हुई थी। दो कोल्ड स्टोरेज के नाम पर 60 करोड़ का गबन और फर्जी गारंटी-कागजातों पर लोन निकासी का मामला सामने आया था। माना जा रहा है कि इस केस में आलोक मेहता की सीधी भूमिका है, इसलिए इससे जुड़े दस्तावेजों की जांच के लिए देशभर में उनसे संबंधित हर स्थान पर एक साथ ईडी की टीम पहुंची। आलोक मेहता की गिनती राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेताओं में होती है. वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. उनके पिता तुलसी प्रसाद मेहता भी लालू सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बिहार में जब-जब भी महागठबंधन की सरकार बनी है. तब-तब आलोक मेहता मंत्री बने हैं. इसके अलावा वह पार्टी में भी कई अहम पदों को संभाल चुके हैं. आलोक मेहता उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद से सांसद भी रह चुके हैं. आलोक मेहता की गिनती राज्य के मंझे हुए राजनीतिज्ञ के रूप में होती है.

आलोक कुमार महतो पर ईडी का शिकंजा

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता आलोक कुमार मेहता के 16 ठिकानों पर आज सुबह ईडी की रेड पड़ी। ईडी ने शुक्रवार सुबह-सुबह राजधानी पटना स्थित आवास पर तो छापेमारी की ही। साथ इसके पूर्व मंत्री आलोक मेहता के 16 ठिकाने पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की अलग-अलग टीम पूर्व मंत्री आलोक मेहता के पटना, समस्तीपुर, दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत 16 ठिकानों पर पहुंची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *