ईद-उल-अजहा नमाज़ पढ़ अमन-चैन की मांगी दुआएं 

समधन, समृद्धि न्यूज़। मुस्लिम लोगों ने ईद-उल अजहा की नमाज पढ़कर देश में अमन-चैन खुशहाली की दुआएं मांगी गई। शनिवार को नगर व क्षेत्र में ईद-उल-अजहा का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया त्योहार मनाने के लिए मुस्लिम लोग सुबह से ही नहा धोकर नए कपड़े पहनकर ईदगाहों पर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचने लगे थे समधन नगर व क्षेत्र की सभी ईदगाहों पर अपने अलग-अलग समय पर ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नमाज अदा करने के लिए ईदगाहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई समधन चौकी प्रभारी संजीव कटारा ने अपने हमराह सिपाहियों के साथ नगर की ईदगाहों पर पहुंचकर जायजा लेते रहे। और लोगों को मुबारकबाद दी मुस्लिम लोगों ने नमाज के बाद अपने-अपने घरों पर पहुंचकर जानवरों की कुर्बानी करवाने का सिलसिला चलता रहा नन्हे मुन्ने बच्चों ने बाजारों में लगी खेल खिलौने की दुकानों व झूलो का खूब आनंद लिया जन प्रतिनिधियों में समधन चेयरमैन आसमा बेगम के आवास पर व युवा समाजसेवी व बसपा के वरिष्ठ नेता सैय्यद अहमद उसैव अहमद के आवास पर, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद नकीम खान के आवास पर, कनीषा कोल्ड स्टोरेज के डायरेक्टर मोहम्मद नफीस बल्ले के आवास पर, पूर्व सभासद बदरुल सिद्दीकी के यहां के अलावा इरफान गेस्ट हाउस के प्रबंधक मोहम्मद फैसल हुसैन के आवास पर लोगों ने पहुंचकर त्यौहार की मुबारकबाद दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *