कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी आदिल मन्सूरी उम्र 30 वर्षीय पुत्र राजा मन्सूरी अपने गॉँव के साथियों आजाद और कमालुद्दीन निवासी गांव बराकेशव थाना नवाबगंज के साथ ढमढेरा में स्थित स्विमिंग पूल में नहाने के लिए बाइक द्वारा गए थे। जहां वे अपना मोबाइल फोन भूल आए। जिसे लेने के लिए वे दोबारा वापस जा रहे थे। जैसे ही वह कायमगंज-अलीगंज मार्ग पर बस स्टैंड के पास पहुॅचे, तभी सामने से आ रही रोडवेज बस नेे उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार आदिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों साथी घायल हो गए। उनकी बाइक सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई। जिससे टेंपो में पैर बाहर निकालकर बैठा बझेरा निवासी सत्यम पुत्र अवनीश के पैर का पंजा कट गया। सभी घायलों को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल सिद्धू सिंह, कांस्टेबिल सचिन कुमार, कांस्टेबिल विनीत कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचकर जाँच पड़ताल कर पुलिस ने मृतक आदिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने छह भाईयों में तीसरे नंबर का था। उसकी मां अफसाना का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक मजदूरी किया करता था।