कम्पिल, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। स्वजन शव उतारकर घर ले आए। स्वजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बिराहिमपुर निरोत्तमपुर निवासी संतोष जाटव का २० वर्षीय पुत्र गोल्डन जाटव रविवार दोपहर घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था। शाम तक घर वापस न लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। खेत पर गए स्वजनों को युवक का शव स्वयं के खेत में नीम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। युवक के बाएं कान से खून निकल रहा था व सिर में चोट के निशान मिले। स्वजन शव को उतारकर घर ले आए। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। पिता ने पुत्र की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दारोगा उदयवीर ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया। मृतक की मां कविता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सात भाई बहनों में गौरी, प्रियंका, पृथ्वीराज, कुमकुम, नन्हीं व अन्य में सबसे बड़ा था। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
