अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। सर्पदंश से अधेड़ की मौत हो गयी। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक नेेेे उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्जरपुर गहलवार निवासी वीरपाल पुत्र होरीलाल अपने खेत में मक्के की फसल की रखवाली कर रहे थे। आधी रात को नींद लगने पर वह अपने खेत में रखी झोपड़ी में जाकर सो गए, तभी उन्हें जहरीले सर्प ने काट लिया। किसी के काटने जैसा महसूस होने पर अधेड़ ने अपने परिजनों को जाकर बताया, तो परिजन रात में ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर अधेड़ वीरपाल का डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया। इलाज के दौरान ही वीरपाल की मृत्यु हो गई। मृत्यु होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के द्वारा पंचनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
सर्पदंश से हुई अधेड़ की मौत
