फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एकता वेलफेयर सोसायटी की तरफ से हर साल की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क चाय-बिस्कुट वितरण का आयोजन किया गया। एकता वेलफेयर सोसायटी के सचिव/श्रम विभाग के नोडल अधिकारी सैयद रिजवान अली की तरफ से हर साल 1 जनवरी से 7 जनवरी तक नि:शुल्क चाय वितरण का आयोजन किया जाता है। जिससे राहगीरों, ठेली वालों, रिक्शा चालकों, आटो चालकों, आस-पास के दुकानदारों, विद्यार्थियों व जरूरतमंदों को ऐसी कड़ाके की ठंड में राहत मिलती है। प्रतिदिन 1500 से 2000 लोग चाय पीते है। एकता वेलफेयर सोसायटी की तरफ़ से सेंट्रल बैंक तिराहा स्थित चमन एजेंसी पर 12वीं बार चाय का नि:शुल्क वितरण किया गया है। ठंड में जरुरतमंद लोग नि:शुल्क चाय व बिस्कुट का लुत्फ़ लेकर राहत की सांस लेते हैं। सचिव सैयद रिजवान अली ने कहा कि हम लोग 12 वर्षों से लगातार जरूरतमंदों के लिए कुछ इस तरह ही सेवा के काम करते रहेंगे। इस नि:शुल्क चाय व बिस्कुेट वितरण के मौके पर शोहेल फारुकी एडवोकेट, खुर्शीद आलम, राजेश यादव, पंकज शुक्ला, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, संजय शुक्ला, संतोष राठौर, आनन्द प्रताप सिंह, मनोज यादव, तौसीफ़ अली, रुमान जावेद, अनिल, फैजान, सोनू आदि लोग मौजूद रहे।