फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने नव वर्ष पर जनपदवासियों को शुभकामनायें देते हुए संकल्प लिया कि पीडीए के तहत समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे। गंगा-जमुनी तहजीव को बटने नहीं देगें और समाज की एकता को कटने नहीं देगें। बाबा साहब के संविधान को बदलने की कोशिश करने वाले भाजपाइयों को आने वाले 2027 के चुनाव में शिकस्त देकर पुन: समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे। गांव-गांव जाकर सबको बताना है कि पूर्व सपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों की उपलब्धि का प्रचार-प्रसार कर संगठन को मजबूत करेंगे। साथ ही आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के लोगों को जिताकर जीत दर्ज करायेगें। उन्होंने भी जिला पंचायत चुनाव लडऩे का संकेत दिया। उन्होंने पार्टी कार्यालय पर होर्डिंग लगवाकर पीडीए को मजबूत करने का संकल्प लिया और भाजपा पर हमला बोला।