दुर्घटना के बाद आरोपी गाड़ी छोडक़र मौके सेेे हुआ फरार
बुुजर्ग को आशंका दुर्घटना करने वाले कहीं पूर्व विधायक के गुर्गे तो नहीं
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मिर्जापुर-ढाईघाट शमशाबाद मार्ग पर स्थित पुल के निकट शनिवार को एक अनियंत्रित कार जो जलालाबाद से शमशाबाद की ओर आ रही थी, तभी कार अनियंत्रित हो गई। परिणामस्वरुप वह सडक़ किनारे बांधी भैंस से टकराकर खड्ड में पलट गई। बताते हैं भैंस के नजदीक पशुपालक राजाराम निवासी समैचीपुर चितार भी अनियंत्रित कार की चपेट में आ गया। जिससे वह भी घायल हो गया। शोर शराबा सुन जब तक लोगों की भीड़ एकत्रित हुई इससे पूर्व आरोपी फरार हो चुके थे। घायल पशु स्वामी ने बताया वह रोज की भांति उक्त स्थान पर भैंस बांधने आया था, तभी एक कार जो ढाईघाट से शमशाबाद की ओर जा रही थी। अचानक अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा की ओर दौड़ती हुई भैंस से टकराकर खड्ड में गिर गई। मौके पर बुजुर्ग पशु स्वामी भी चपेट में आ गया और उसका पैर दब गया। जिससे वह घायल हो गया। बुजुर्ग पशुपालक राजाराम ने बताया उसकी जमीन जिस पर सत्ता पक्ष के एक पूर्व विधायक द्वारा कब्जा किया गया है। बुजुर्ग का कहना था वहां एक पेट्रोल पंप का निर्माण कराया जा रहा है। पीडि़त का आरोप था सत्ता की हनक के चलते जमीन पर कब्जा किया गया। पीडि़त ने बताया दो दिन पूर्व वह न्यायालय से स्थगनादेश लाया था। पीडि़त के अनुसार कहीं पूर्व विधायक के गुर्गों द्वारा दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश तो नहीं की गई। दुर्घटन स्थल पर पहुंचे हमारे समाचार प्रतिनिधि को पीडि़त ने सत्ता पक्ष के आरोपियों पर और भी तमाम आरोप लगाकर अपना दुखड़ा रोया।