नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 270/2024 धारा-108 बी.एन.एस. से संबंधित नामित अभियुक्तगण सचिन पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी सलेमपुर त्योरी थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद व दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 27.12.2024 अवधेश पुत्र कुँवर बहादुर निवासी सलेमपुर त्योरी थाना नवाबगंज जनपद फतेहगढ़ ने सूचना दी कि अभियुक्तगणों द्वारा वादी की पुत्री को शौच जाते समय खेत से अपहरण कर उसके साथ मारपीट करना तथा हत्या कर शव को ग्राम कक्योली के रामताल मंदिर परिसर में पेड़ पर लटका दिया। तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 270/2024 धारा-140(1)/103(1)/238 बी.एन.एस. बनाम सचिन पुत्र जय सिंह उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम नगला कलार थाना कादरीगेट जिला फर्रुखाबाद व ०2 बाल अपचारी के खिलाफ पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में दिनांक 27.12.2024 को धारा- 140(1)/103(1)/238 बी.एन.एस. का लोप करते हुए धारा 108 बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी की गयी व दिनांक 28.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर नामित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया गया।