उन्नाव , समृद्धि न्यूज। एक मुर्गा पड़ोसी की मुर्गी के पास पहुंच गया इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई एक पक्ष के पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बांगरमऊ क्षेत्र के गांव गोल्हुवापुर निवासी मैशर जहां पत्नी शकील के बांगरमऊ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसका मुर्गा पड़ोसी की मुर्गी के पास पहुंच गया जिससे पड़ोसी महिला ने उसके मुर्गे को मारना शुरू कर दिया तथा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए अपने पुत्र को उसकी पुत्री के साथ नाम जोड़कर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगी यही नहीं अपनी मां की बात से सहमत पड़ोसी के पुत्र ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी जिसकी जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंची और अपनी पुत्री को बचाने का प्रयास किया तो पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसके कुछ गहने भी खींच लिए गए साथ ही गाली गलौज व जानमाल की धमकी दी गई। इस घटना जब उसने चौकी पुलिस से शिकायत की तो बीते 23 दिसंबर को गांव पहुंची पुलिस टीम जाने के उपरांत विपक्षी लोग पुनः लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर उसके घर पर धावा बोल दिया तथा मारपीट कर मां पुत्री को घायल कर दिया।पीड़ित ने विपक्षियों को नामित कर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।