पंजाब CM भगवंत मान के कपूरथला हाउस पर चुनाव आयोग की रेड

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर पर गुरुवार को चुनाव आयोग ने छापा मारा। आयोग की टीम कपूरथला हाउस तलाशी लेने पहुंची है।

दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री के रिहायशी कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची है. ये एक्शन बीजेपी नेताओं की शिकायत पर हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पंजाब से भारी मात्रा में पैसा और शराब लाकर कपूरथला हाउस में डंप की जा रही है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने भी इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के एक अधिकारी दिल्ली पुलिस के जवानों और अधिकारियों के साथ कपूरथला हाउस के बाहर खड़े हैं. अंदर एंट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें शिकायत मिली है. अंदर जाने की इजाजत नहीं है. पंजाब पुलिस के अधिकारी अंदर जाने की परमिशन को लेकर पंजाब पुलिस के डीआईजी से बात कर रहे हैं.

रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडेय का बयान

दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है, इलेक्शन कमीशन के आदेश पर जिला पुलिस की एक टीम इलेक्शन कमीशन के साथ मौके पर मौजूद है. आरओ और एफएसटी की शिकायत पर ऐसा किया जा रहा है. एफएसटी की सुरक्षा के लिए पुलिस की मौजूदगी की जरूरत है. इस पूरे मामले में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम चाण्क्यपुरी ओपी पांडेय का भी बयान आया है.  रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि चुनाव आयोग के पोर्टल cVIGIL पर हमें शिकायत मिली है कि कपूरथला हाउस से पैसा बांटा जा रहा है, इसलिए हम आए हैं. शिकायत को हमें 100 मिनट में डिस्पोज करना होता है. अंदर से परमिशन मांगी है. हमारा टीम 4 बजे आई थी, 100 मिनट से ज्यादा हो गया, हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. हमने एसएचओ को शिकायत दी है कि चुनाव आयोग की टीम को काम नहीं करने दिया जा रहा है. हम अभी भी अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं.

सीएम आतिशी का बीजेपी पर हमला

कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की टीम के एक्शन को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है. आतिशी ने कहा,दिल्ली पुलिस भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है. बीजेपी वाले दिन दहाड़े पैसे, बांट रहे हैं, वो नहीं दिखता. बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं.वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख को जवाब देंगे!

मान ने कहा, ”एक तरीके से दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है, जो की बहुत ही निंदनीय है.”

आज दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव आयोग की टीम दिल्ली में मेरे घर कपूरथला हाउस रेड करने पहुँची है। दिल्ली के अंदर भाजपा वाले खुले आम पैसे बाँट रहे हैं पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को कुछ नहीं दिख रहा है। इस सब पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। एक तरिके से दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है, जो की बहुत ही निंदनीय है।

…….. ਅੱਜ ਦਿੱਲੀ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਨਾਲ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀ ਟੀਮ ਦਿੱਲੀ ਵਿੱਚ ਮੇਰੇ ਘਰ ਕਪੂਰਥਲਾ ਹਾਊਸ ਰੇਡ ਕਰਨ ਪਹੁੰਚੀ ਹੈ। ਦਿੱਲੀ ‘ਚ ਬੀਜੇਪੀ ਵਾਲੇ ਸ਼ਰ੍ਹੇਆਮ ਪੈਸੇ ਵੰਡ ਰਹੇ ਨੇ ਪਰ ਦਿੱਲੀ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਕੁੱਝ ਵੀ ਨਹੀਂ ਦਿਖ ਰਿਹਾ। ਇਨ੍ਹਾਂ ‘ਤੇ ਕੋਈ ਕਾਰਵਾਈ ਨਹੀਂ ਹੋ ਰਹੀ। ਇੱਕ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਦਿੱਲੀ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਬੀਜੇਪੀ ਦੇ ਇਸ਼ਾਰੇ ‘ਤੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੂੰ ਬਦਨਾਮ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ, ਜੋਕਿ ਬਹੁਤ ਹੀ ਨਿੰਦਣਯੋਗ ਹੈ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *