उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में 49 अनुपस्थित शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
हलिया(मिर्ज़ापुर) :जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल वर्मा ने गुरुवार को लालगंज ब्लॉक क़े पूर्व माध्यमिक विद्यालय बामी का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में विद्यालय बंद पाया गया जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किये गए निर्देश क़े क्रम में बच्चों क़े लिए अवकाश है परन्तु विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षण कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अपार आईडी का कार्य प्राथमिकता क़े आधार पर एवं अन्य विभागीय कार्यों को पूर्ण कराएँगे विद्यालय में नामांककित 299 बच्चो क़े सापेक्ष 186 बच्चो का अपार आईडी बनवाया गया हो जोकि लक्ष्य क़े सापेक्ष मात्र 62 प्रतिशत है यू डायस का कार्य भी पूर्ण नहीं कराया गया है विद्यालय बंद होने क़े कारण अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी नहीं की जा सकी विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक का नियंत्रण नहीं है जिसके कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है इसी प्रकार हलिया विकास खंड क़े पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौधा का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण क़े दौरान विद्यालय बंद मिला विद्यालय में कुल 391 बच्चो क़े सापेक्ष 217 बच्चो का अपार आईडी बनवाया गया हो जोकि लक्ष्य क़े सापेक्ष 55 प्रतिशत है यू डायस का कार्य भी पूर्ण नहीं कराया गया है विद्यालय बंद होने क़े कारण अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा नहीं किया जा सका विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक का नियंत्रण नहीं है जिसके कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है निरीक्षण में विद्यालय से बिना किसी सूचना क़े अनुपस्थित पाये जाने पर उक्त दोनों विद्यालय क़े समस्त कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है विकास खंड हलिया क़े उच्च प्राथमिक विद्यालय में अपार आईडी निर्माण हेतु पांच न्याय पंचायत क़े शिक्षकों की बैठक आहूत की गई उक्त बैठक में कुल 49 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए है जिनको अनुपस्थिति क़े संबंध में कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है