राजगढ़ मीरजापुर / राजगढ़ थाना क्षेत्र के खटखरिया निवासी संजय कुमार पाल हुई ठगी का शिकार। संजय कुमार पाल को 20 जनवरी को मोबाइल पर बारकोड आया हां उन्हें पैसे जमा करने और मुकदमे में फसाने को लेकर बार-बार फोन आने पर वह काफी परेशान हो गए। इलाहाबाद 27 जनवरी को भी मोबाइल पर बारकोड और पैसे में जमा करने पर मुकदमे में फसाने की धमकी और अन्य तरह की यातनाएं फोन पर दी जाने लगी। दिन भर फोन आने पर परिवार को यह समस्या नहीं बताया गया लेकिन मानसिक रूप से बार-बार फोन के द्वारा धमकी और मुकदमे को फसाने को लेकर एक लाख 70 हजार रूपये बारकोड में जमा कर दिया गया। इसके बाद भी वह नहीं रुके और 28 जनवरी को भी यह बारकोड और पैसे मांगने लगे। यह बात अपने पिता भोलानाथ को बताया तो उन्होंने फोन किया तो उन लोगों ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने गालियां और मुकदमे में फसाने की धमकी देकर और पैसे की डिमांड करने लगे। भुक्त भोगी संजय कुमार पाल ने बताया कि इसके बाद परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत स्थानी थाने में दी जाए। इसके बाद संजय कुमार पाल ने राजगढ़ थाने में 29 जनवरी को इसकी शिकायत की साथी फोन करने वाले ऑनलाइन फ्रॉड नंबरों को भी राजगढ़ थाने में इसकी सूचना दी। ऑनलाइन फारसी परिवार वाले डरे और सहमे हुए हैं।