फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। संविदा कर्मचारियों ने धरना देकर अधीक्षण अभियंता ेको दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि आउट सोशल कर्मचारियों से मोबाइल ऐप अटेंडेंस हेतु मोबाइल और सिम कार्ड न उपलब्ध होने पर विरोध किया। संविदा कर्मचारियों द्वारा ४१ विद्युत केंद्रों पर कार्य लिया जा रहा है। लगभग ६० प्रतिशत कीपैड मोबाइल है। फेसियल अटेंडेंस दर्ज कराने में समस्यायें आ रही है। पावर कम्पनी द्वारा आउट सोर्स कर्मचारियों को मोबाइल व यूजीसी नम्बर नहीं दिया गया है। कर्मचारियों को ९ हजार रुपये की जगह ११ हजार रुपये वेतन किया जाये। अपने निजी कार्य हेतु अपना मोबाइल रिचार्ज कराया जाता है, ऐसे में कर्मचारियों का डाटा खत्म हो जाता है। विभागीय कार्य के लिए मोबाइल डाटा उपलब्ध कराया जाये। साथ ही कर्मचारियों ने मांग की है कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। मण्डल में केवल ५२३ कर्मचारी तैनात है। कर्मचारियों पर लोड है, इसलिए कर्मचारी बढ़ाये जाये आदि मांगों को लेकर कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अध्यक्ष रामकिशन, महामंत्री विष्णु सिंह के अलावा बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
विद्युत संविदा कर्मचारी ने वेतन बढ़ोत्तरी व मोबाइल एवं डाटा देने की उठायी मांग
