बिजली विभाग का कारनामा….न तार न बिजली कनेक्शन, फिर भी थमा दिया ढाई लाख का बिल

पीडि़त ने कहा कि न्याय नहीं मिला, तो डीएम से करेंगे फरियाद
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। इसे बिजली विभाग अधिकारियों की लापरवाही कहे तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सेठ में एक ऐसा मामला देखने को मिला जिसे जिसने भी सुना भौचक्का रह गया, क्योंकि एक ग्रामीण के पिता पर बिजली विभाग द्वारा ढाई लाख से भी ज्यादा बकाया बिजली का बिल थमा दिया गया। बताया गया है उपभोक्ता बिजली का कनेक्शन लेने के लिए विद्युत उपकेंद्र शमशाबाद गया था जहां बिजली विभाग ने यह कारनामा कर दिखाया। पीडि़त का आरोप है उसने बिजली का कनेक्शन पाने के लिए जब विभागीय अधिकारियों से बात की तो विभागीय अधिकारियों ने उन्हें बकाया बिल के नाम पर ढाई लाख से भी ज्यादा का बिल थमा दिया। ग्रामीण ने जब जानकारी की तो उसे कर्मचारियों ने बताया बिजली का कनेक्शन उसके पिता के नाम से पूर्व से है, जबकि पीडि़त का कहना था उसके अथवा पिता द्वारा कनेक्शन ही नहीं लिया गया। अचानक लाखों का बकाया बिल जिसे देख पीडि़त हक्का बक्का रह गया और घबरा गया। पीडि़त का कहना कहना था उसके घर पर सौर ऊर्जा प्लेट है। जिसे वह 2010 से उपयोग करता आ रहा है। पीडि़त ने इस कृत्य के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा पहले उच्चाधिकारियों से संपर्क करेगा। न्याय नहीं मिलने पर जिलाधिकारी के दरबार में दस्तक देकर न्याय की गुहार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *