दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट SG 2950 में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. विंडस्क्रीन में दरार पड़ने की वजह से विमान की आपात लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक, हवा में ही विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई, जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. सुबह करीब 9 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई. फिलहाल टेक्निकल टीम फ्लाइट की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, शिलॉन्ग जाने वाली इस फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 7.03 बजे उड़ान भरी थी. 10.02 बजे इसे शिलॉन्ग पहुंचना था. मगर पायलट को विंडस्क्रीन में दरार नजर आया. जिस वक्त पायलट ने ये देखा, उस समय फ्लाइल पटना से गुजर रही थी. इसके बाद पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को इनफॉर्म कर पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी.

दिल्ली से शिलांग जा रही विमान संख्या Sg2950 में 80 यात्री सवार थे. विमान अचानक एक पक्षी से टकराई गयी, जिस वह से विमान को इमरजेंसी में पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल तकनीकी टीम के लोग स्पाइस जेट की विमान संख्या Sg2950 में आई खराब को ठीक करने में जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *